Traffic Challan: कैमरा भी नहीं काट पाएगा चालान, गाड़ी चलाते समय करें ये 5 काम


Traffic Challan: कैमरा भी नहीं काट पाएगा चालान, गाड़ी चलाते समय करें ये 5 काम

👇 
Traffic Challan: भारत में ट्रैफिक नियम को सख्त किया जा रहा है, ताकि लोगों को सेफ्टी मिले। सरकार यही चाहती है कि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें। लेकिन ऐसा होता नहीं है और पकड़े जाने पर उनका चालान कट जाता है। लेकिन कुछ बेसिक बातों का ध्यान रखा जाये तो आप मोटे चालान से बच सकते हैं।

सीट बेल्ट लगाकर करें कार ड्राइव करें

आजकल तो जितनी भी नई कारें आ रही हैं उनमें सीट बेल्ट ना लगाने पर बीप बजने लगती है, जिसकी वजह सीट बेल्ट लगानी ही पड़ती है । जबकि पुरानी कारों में ऐसा फीचर नहीं था, जिसकी वजह से लोग सीट बेल्ट या तो लगाना भूल जाते हैं या फिर लगाते ही नहीं है। सीट बेल्ट आपकी सेफ्टी के लिए है। इसलिए कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का इस्तेमाल करें। कार में बैठने वाले अन्य यात्रियों को भी सीट बेल्ट लगाने के लिए जरूर कहें। ऐसा करने से आपका चालान कैमरे भी नहीं काट पायेंगे।


गाड़ी ठीक से करें पार्क


गाड़ी को पार्क करते समय सावधानी बरतें, ऐसी जगह पार्क ना करें जहां जहां पार्किंग मना है। ऐसा करने से आपका चालान कट सकता है। इसलिए गाड़ी सावधानी से पार्क करें


गाड़ी चलाते समय मोबाइल से रखें दूरी

टू-व्हीलर, 3 व्हीलर या फोर व्हीलर हो, गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात ना करें। इतना ही नहीं फ़ोन में मैसेज करना या किसी भी वजह के लिए फोन का यूज करना ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन माना जाता है। ऐसे में आपका चालान कट सकता है।


पूरे कागज रखें


गाड़ी चलाते समय गाड़ी के पूरे कागज हमेशा साथ रखें, ताकि चेकिंग के दौरान आप इन्हें दिखा सकें। याद रखें पूरे कागज़ ना होने पर चालान जरूर कटेगा। आपको हमेशा लाइसेंस, RC, इंश्योरेंस और PUC जैसे सभी डॉक्यूमेंट अपने साथ रखें


ओवर स्पीड से बचें

रोजाना, देखने में आता है कि लोग ओवर स्पीड करते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि अब लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले कैमरे लगे हैं जो ओवर स्पीड करने वालों को कैप्चर कर लेते हैं और चालान काट कर उन्हें भेज देते है। ध्यान रहे ओवर स्पीड से सिर्फ चालान ही नहीं, एक्सीडेंट का भी खतरा बना रहता है।


Comments