Skip to main content
चेहरे की छाया (DARKNESS OF THE FACE)
उपचार :
- जायफल को पीसकर पानी में या कच्चे दूध में मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे की छाया या झाईयां आदि साफ हो जाती है।
- 3 ग्राम हल्दी के चूर्ण को आक के दूध की 5-7 बूंदों व गुलाबजल में घोटकर आंखों को बचाकर चेहरे पर झाई-युक्त स्थान पर लगाने से लाभ होता है। कोमल प्रकृति वालों को आक के दूध की जगह आक का रस प्रयोग करना चाहिए।
- पुनर्नवा की जड़ का काढ़ा बनाकर उसमे बराबर मात्रा में असगंध का चूर्ण मिलाकर मटर जैसी छोटी-छोटी गोलियां बना लेते हैं। इस 1-1 गोली को खाकर ऊपर से मिश्री मिलाकर दूध पीने से वीर्य की कमी दूर होकर शरीर की झुर्रियां समाप्त हो जाती है या पुनर्नवा के पंचांग (जड़, तना, फल, फूल, पत्ती) के चूर्ण को दूध और शक्कर के साथ सेवन करें।
- पोदीना के रस को मुलतानी मिट्टी में मिलाकर चेहरे पर लेप करने से चेहरे की झाईयां समाप्त हो जाती है और चेहरे की चमक बढ़ जाती है।
- दाना मेथी को इतने दूध में भिगोयें कि वह दूध को सोख लें। इसको चेहरे पर मलने से त्वचा का रूखापन दूर होकर त्वचा कोमल हो जाती हैं। मेथी के पत्तें पीसकर लगानें से भी चेहरा सुंदर बनता है।
- रोजाना नहाने से आधा घंटा पहले मेथी की पत्तियों को पीसकर चेहरे पर लेप करने से चेहरे की झुर्रियां और सूखापन दूर होता है। गर्मी से होने वाले चर्मरोग, फोडे़-फुन्सियों में भी इससे लाभ मिलता है। मेथी की हरी पत्तियों की चटनी को रात में चेहरे पर लेप लगाकर सुबह धो लेने से मुंहासे, कालापन, सूखापन और झुर्रियां दूर होकर चेहरे का रंग साफ होता है।
- मसूर की दाल को बारीक पीसकर और दूध में मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे की छाया साफ हो जाती है।
Comments
Post a Comment